Apharan [2018 web-series] Full Season 1-Hindi 480p HDRip

This web-series is a property of ALT Balaji Originals,The purpose of this website is only sharing the content and not violating any copyright issues. अपहरण के सभी 12 एपिसोड 14 दिसंबर को रिलीज़ किए गए हैं. इस वेब सीरीज़ को लेकर कितना क्रेज़ था इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यू ट्यूब में इसके ट्रेलर के ही अब तक 47 लाख से ज़्यादा व्यूज़ हो चुके हैं. ‘एक हसीना थी, एक दीवाना था’ नाम के पहले एपिसोड से शुरू हुए वेब सीरीज़ के इस पहले सीज़न का पटाक्षेप होता है ‘प्यार में दिल पे मार दे गोली, लेले मेरी जान’ नाम के बारहवें एपिसोड पर. हर एपिसोड 20 से 25 मिनट का है. तो कुल रनिंग टाइम हुआ, लगभग सारे चार घंटे. रूद्र श्रीवास्तव, सीनियर इंस्पेक्टर, उत्तराखंड पुलिस, इस सीरीज़ का नायक भी है और सूत्रधार भी. वो अपनी कहानी फ़्लैशबैक से शुरू करता है, और कहानी का नाम रखता है ‘घंटे की ईमानदारी’. क्यूंकि अपनी ईमानदारी के चलते उसे भ्रष्टाचार के इल्ज़ाम में जेल जाना पड़ता है. ये तो उसकी ‘ईमानदारी की पहली EMI’ भर होती है. क्यूंकि बेशक वो अच्छे चाल-चलन के चलते ज़ल्दी यानी 3 साल में छूट तो जाता है लेकि...